updates

देहरादून नगर निगम ने कूड़ा उठान का शुल्क किया तय

देहरादून: नगर निगम देहरादून ने 47 वार्डों से घर-घर कूड़ा उठान और शुल्क की वसूली की जिम्मेदारी महिला समूह को सौंपने के बाद अब शुल्क की दरें भी तय कर दी गई हैं. नगर निगम ने शुल्क की दरें व्यापारियों के विरोध के बाद तय की हैं. व्यापारी शुल्क निर्धारित न होने के बावजूद महिला समूह को शुल्क वसूली की जिम्मेदारी देने का विरोध कर रहे थे.

शहर के 100 वार्डों में से 47 वार्डों में घर-घर कूड़ा उठान और शुल्क की वसूली के लिए नगर निगम महिला समूह को जिम्मेदारी सौंप रहा है. महिला स्वयं सहायता समूह को नगर निगम के 38 वार्डों से कूड़ा एकत्रीकरण का शुल्क वसूलने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. नगर निगम के शेष नौ वार्डों के लिए निगम की ओर से अब दोबारा इन वार्डों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे. महिला समूह नगर निगम की ओर से निर्धारित दर के अनुसार शुल्क वसूली के साथ-साथ संबंधित वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था पर भी नजर रखेंगे. संकरी गली मोहल्ला आदि में अधिक सघनता से साफ सफाई कराई जा सकेगी. साथ ही सभी महिला समूह को नगर निगम की ओर से पहचान पत्र प्रदान किए जाएंगे.

देहरादून में कूड़ा उठाने का चार्ज

 

बीपीएल वर्ग- 30 रुपए

सामान्य मध्यम आय वर्ग- 70 रुपए

सोसाइटी 40 फ्लैट तक- 2000 रुपए

सोसाइटी 41 से 100 फ्लैट तक- 5000 रुपए

100 फ्लैट से अधिक- 10,000 रुपए

मांस मछली विक्रेता- 400 से 600 रुपए

होटल गेस्ट हाउस- 1,000 से 10,000 रुपए

धर्मशाला- 200 रुपए

बारातघर- 1,500 रुपए

छात्रावास वाले स्कूल और कॉलेज- 2000 रुपए

बगैर छात्रावास वाले स्कूल और कॉलेज- 500 रुपए

अस्पताल और नर्सिंग होम- 800 से 5,000 रुपए

दुकान- 100 से 10,000 रुपए

फैक्ट्री और वर्कशॉप- 1,000 से 5,000 रुपए

सार्वजनिक स्थल पर समारोह- 2,000 रुपए प्रतिदिन

भवन का मलबा- 100 से 2,000 रुपए

रेस्टोरेंट- 300 से 600 रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *