रुड़की: हरिद्वार जिले के रूड़की में देहरादून से आई ड्रग विभाग व एफडीए की टीम ने एक दवाई कंपनी में छापेमारी करते हुए बड़ी कार्यवाई की है, टीम को मौके से भारी मात्रा में तैयार केप्सूल बनाने मे इस्तेमाल होने वाले पैलेट्स के बॉक्स और ड्रम बरामद किए हैं, बताया गया है कि कंपनी मालिक के पास जो लाइसेंस था वह सिर्फ ट्रेडिंग का लाइसेंस लिया हुआ था, वहीं टीम द्वारा दवाई कंपनी को मौक़े पर ही सील कर दिया है।
बता दें कि रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव मे स्थित एक दवाई कंपनी पर देहरादून से आई ड्रग विभाग व एफडीए की टीम ने कार्यवाई की है, दरअसल मुखबिर द्वारा देहरादून ड्रग कंट्रोलर को सुचना मिली थी कि बिना लाइसेंस के कंपनी के अंदर मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है, इस सूचना पर देहरादून से एक टीम गठित की गई जिसके बाद कंपनी में छापेमारी की गई, वहीं छापेमारी के दौरान टीम को मौक़े पर दवाईयो के केप्सूल बनाने मे जो पेलेट्स होते है उनका यहां पर निर्माण किया जा रहा था, जबकि इस कंपनी के पास जो लाइसेंस था वह ट्रेडिंग का लाइसेंस लिया हुआ था, बावजूद इसके कंपनी में दवाई बनाने मे काम आने वाले पैलेट्स का निर्माण किया जा रहा था, टीम ने मौके से भारी मात्रा मे तैयार पैलेट्स के बॉक्स और ड्रम बरामद किए हैं, इसी के साथ टीम द्वारा कंपनी को मौक़े पर ही सील कर दिया गया है, वहीं टीम पूरी कार्यवाई करते हुए तैयार माल को जप्त कर गंगनहर कोतवाली ले आई है जहां पर कम्पनी के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।