उत्तराखंड एचसीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है एसटीएफ ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड के ‘इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत एसटीएफ द्वारा ड्रग्स व अवैध/नकली शराब के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर कुमाऊ एसटीएफ टीम द्वारा कल रात्रि थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंह नगर क्षेत्र में एक मकान में छापा मारकर, अन्दर संचालित हो रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त को ऊधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में नकली शराब व नकली शराब बनाने का रॉ मटेरियल बरामद किए है। जिसके चलते कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि तैयार शराब को उत्तराखण्ड के कई जनपदों में सप्लाई किया जा रहा था।
Sate Highlight
स्टेट हाईलाइट
Hindi News
- मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास
- धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के चेतुलधार के पास हुआ भारी भूस्खलन
- भारत वन स्तिथि रिपोर्ट 2023 का पर्यावरण ,वन एव जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में किया विमोचन।
- फरवरी मे होंगे चमोली रेडक्रॉस सोसाइटी की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव।
- दून विश्वविद्यालय में आयोजित गंग धारा – विचारो का अविरल प्रवाह कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग।