कावड़ में खाद्य पदार्थों को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी बेहद गंभीर नजर आ रहे है प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्त के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हरिद्वार के भूपतवाला, पावन धाम चौक, और बैरागी कैंप आदि में मोबाइल फूड वैन से अस्थाई और स्थाई होटलों , रेस्टोरेंट,ढाबों और चाय की दुकानों का बारीकी से निरीक्षण किया ।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके से मसालों,दूध,दुग्ध पदार्थों,खाद्य तेल,मिठाई आदि के सैंपल बड़ी मात्रा में लिए जिनकी मौके पर ही मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन में जांच की गई। टीम ने मसालों के चालीस,दुग्ध पदार्थों के आठ,खाद्य तेलों के आठ,मिठाई के पांच,तथा अन्य खाद्य पदार्थों के 12 नमूने लिए जिनमे सात नमूने फेल पाए गए जिन्हे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य सुरक्षा विभाग के गढ़वाल उपायुक्त आर एस रावत ने कहा की कावड़ को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार खाद्य पदार्थों की जांच करने में जुटी है जिसके चलते आज जांच करने पर सात सैंपल फेल हुए हैं जिन्हें मौके पर नष्ट कर दिया गया। इस मौके पर उपायुक्त लैब आर एस कठैत,जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानद जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन,खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल देव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।