रुड़की – हरिद्वार के रूड़की में एक महिला अपने ससुर के खिलाफ तहरीर लेकर कोतवाली पहुंच गई, महिला का आरोप था कि उसके ससुर ने घर से बाहर निकलने पर उसके ऊपर पाबंदी लगा दी है, इतना ही नहीं जब वह बाजार जाती है तो ससुर उसका भी विरोध करता है, वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
बता दें कि रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर दी है, तहरीर में बताया गया है कि उसका पति शहर से बाहर नौकरी करता है, विवाहिता का आरोप है कि जब वह घर से बाहर सब्जी लेने के लिए आती है तो उसका ससुर इनकार करता है, आरोप है कि जब वह अपने पड़ोसियों से बातचीत करती है तो भी वह इनकार करता है, वहीं इतना ही नहीं विवाहिता ने ये भी आरोप लगाया कि उसका ससुर उसके चरित्र पर भी शक करता है और उसके घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी है, विवाहिता का आरोप है कि वह रविवार की सुबह किसी काम से बाहर जा रही थी, जिस पर ससुर ने उसे घर से बाहर जाने से रोक दिया और विरोध करने पर ससुर ने उसके साथ मारपीट कर दी, ससुर से परेशान आकर महिला ने ससुर के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।