रुड़की में हिन्दू नववर्ष के अवसर पर महाआरती का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। यह आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर घाट पर हुआ, जिसे रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल ने आरंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गंगा पूजन, अभिषेक और भव्य गंगा आरती में भाग लिया। उन्होंने ब्राह्मणों द्वारा कराए गए मंत्रोच्चारण के बीच गंगा पूजन किया और फिर मां गंगा का दुग्धाभिषेक भी किया। अंत में उन्होंने गंगा आरती में भाग लिया, जो शहरवासियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह नव संवत्सर का शुभारंभ है और इस मौके पर रुड़की में गंगा आरती की शुरुआत हो रही है, जो शहरवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। विधायक प्रदीप बत्रा ने इस पहल को हर्ष का विषय बताया और कहा कि अब प्रतिदिन शहर में मां गंगा की आरती होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह गंगनहर नहीं, बल्कि मां गंगा हैं, जिनका हमें सम्मान करना चाहिए और स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।
मेयर अनीता अग्रवाल और भाजपा नेता ललित अग्रवाल ने कहा कि इस घाट पर हरिद्वार और ऋषिकेश की तरह प्रतिदिन भव्य गंगा आरती होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह शुरुआत है, और आने वाले समय में रुड़की के लिए और भी ऐतिहासिक कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, आरुषि निशंक, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद और रामकुमार सैनी समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।