रुड़की – हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना पुलिस ने अवैध नशे का कारोबार करने वाले पति-पत्नी को 13.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है।
बताते चलें हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध जनपद की सभी थाना पुलिस को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, इसी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध तावड़तोड़ कार्यवाही करती हुई नजर आ रही है, इसी क्रम में पिरान कलियर थाना पुलिस ने रहमतपुर रोड पर स्मैक बेचने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर रहमतपुर रोड अंडर ब्रिज के पास से एक महिला समेत दो आरोपियों को 13.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अब्दुल रहमान पुत्र रईस और महिला आरोपी पत्नी अब्दुल रहमान निवासी मुक़र्बपुर थाना कलियर है, वहीं यह भी बताया गया है कि
पकड़ी गई आरोपी महिला पूर्व में नशे के कारोबार में संलिप्त गैंगस्टर की बेटी है और महिला आरोपी अब अपने पति के साथ मिलकर अवैध नशे का कारोबार कर रही थी, वहीं पुलिस ने अवैध स्मैक की बरामदगी के आधार पर दंपति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है, पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है।