रूडकी: देशभर में रमजान-उल मुबारक माह के अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई है, वहीं रुड़की शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी रमजान-उल मुबारक माह के अलविदा जुमा की नमाज बड़ी ही अकीदत के साथ अदा की गई है, शहर की प्रमुख जामा मस्जिद के अलावा मदरसा इरफान-उल-उलूम स्थित मस्जिदों में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की, जुमे की नमाज के बाद सभी रोजेदारों ने देश व प्रदेश की खुशहाली और अमन चैन व शांति के साथ ही कौम की तरक्की की भी दुआऐं मांगी।

 

बता दें कि रमजान-उल मुबारक के अलविदा जुमा की नमाज नगर और आसपास के क्षेत्रों में अकीदत और शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई, पुलिस प्रशासन की सतर्कता के साथ ही नगर निगम द्वारा भी साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था कराई गई, नगर की प्रमुख जामा मस्जिद में मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने अलविदा जुमा की नमाज अदा कराई, नमाज से पूर्व मौलाना अजहर उल हक ने अलविदा जुमा के दिन बयान करते हुए रोजा, नमाज व जकात की फजीलत बयान करते हुए कहा कि यह रमजान का तीसरा और आखिरी असरा चल रहा है, इस असरा में एतकाफ की भी बड़ी महत्ता है, जिसमें सभी मोमिनों को अपने रब को राजी करने के लिए कलमा-ए तैयबा और अस्तगफार की कसरत करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि इस आखिरी असरे में खूब इबादत करें, ज्यादा समय अल्लाह के घर में गुजारें, कुरान की तिलावत करें और अपने रब से दिल लगाने में दरूद शरीफ को कसरत से पढ़ें, हो सके तो आंसू बहाकर अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगे, वहीं शहर की जामा मस्जिद के अलावा आसपास के देहात क्षेत्रों की मस्जिदों में भी बड़ी अकीकत के साथ नमाज अदा की गई और कौम की तरक्की व देश और प्रदेश की खुशहाली की विशेष दुआ भी की गई, अमन-शांति और भाईचारे की दुआ कराई गई, इसी के साथ जरूरतमंदों, गरीबों व मिस्किनों की अधिक से अधिक मदद करने की अपील भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *