उत्तराखंड में स्थाई राजधानी बनने को लेकर बार बार आवाज उठती रही है। जनता का कहना है की यदि गैरसैंण को स्थाई राजधानी बना दिया जायेगा तो इससे गैरसैंण का विकास होगा।
वही सूबे के मुख्या पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण में सभी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने बात कही है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण को विकसित ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की दिशा में सरकार प्रयत्नशील है।
विधानसभा भवन के पास विधायक हॉस्टल, पत्रकारों के ठहरने के लिए पत्रकार निवास साथ ही अस्पताल बनाने सहित कई कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हर संभव मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने और गैरसैंण को विकसित करने का सरकार काम कर रही है।