updates

रुड़की में मिला अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव।

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली गांव के पास गंगनहर किनारे झाड़ियों में अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिला है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाया. बहरहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.

 

झाड़ियों में मिला अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव: एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 21 सितंबर को मंगलौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मंडावली गांव के पास गंगनहर के किनारे झाड़ियों में एक अधजला शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.

पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी: स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस हर एक पहलु पर मामले की जांच कर रही है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. टीम ने अहम साक्ष्य जुटाए हैं. उन्होंने कहा कि शव की पहचान नहीं हुई है, जिससे शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

 

गंदे नाले में मिला था नवजात का शव: इससे पहले रुड़की के गंदे नाले में एक नवजात का शव मिला था. आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी. पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *