updates

हरिद्वार पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन चरस और स्मैक के 4 धंधेबाज गिरफ्तार स्मैक और चरस भी बरामद

रुड़की: हरिद्वार जिले के दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने अवैध नशे का धंधा करने वाले दो धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध चरस और स्मैक भी बरामद की है, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है, पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में लगी हुई है, जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

दरअसल ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सफल बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के दिशा निर्देश पर हरिद्वार जनपद पुलिस अवैध नशे के धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्यवाई कर रही है, इसी कर्म में पुलिस कप्तान की ओर से नशा माफियाओं की रोकथाक के लिए अलग-अलग टास्क दिया गया है, जिसको लेकर भगवानपुर और बुग्गावाला थाना पुलिस ने कार्यवाई करते हुए चार नशा माफियाओं को गिरफ्तार किया है।

पहला मामला

दरअसल भगवानपुर थाना पुलिस के मुताबिक पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर रही थी, चेकिंग के दौरान पुलिस ने सिकरोड़ा से बहबलपुर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध युवक को रोक लिया, पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम इकराम उर्फ लालू निवासी ग्राम तिलपुरा बेहट जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी सिकरोड़ा भगवानपुर बताया, पुलिस द्वारा जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 15 ग्राम अवैध स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई।

दूसरा मामला

उधर दूसरी ओर बुग्गावाला थाना पुलिस ने भी ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत कार्यवाई करते हुए एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका गया, पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम और पता साकिब पुत्र शकील अहमद, कुर्बान पुत्र जमील अहमद निवासी बुग्गावाला और अहसान पुत्र फुरकान निवासी सढोली कलीम थाना बेहट उत्तर प्रदेश सहारनपुर बताया, जब पुलिस टीम द्वारा उनकी तलाशी ली गई तो तीनों आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग मात्रा में 745 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई, इसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर थाने पहुंची और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

 

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि पुलिस की तरफ से अवैध नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को लगातार जेल भेजा जा रहा है, उनका कहना है कि अवैध नशे का धंदा करने वाले आरोपियों के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा और नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *