updates

पिरान कलियर में भीषण सड़क हादसा

रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंचे युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख कर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने तत्काल ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं हंगामा बढ़ता देख पुलिस के आला अधिकारी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पुलिस अब ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी हुई है.

 

रविवार की देर रात 32 वर्षीय रेणु नामक युवक बाइक से शेखवाले से हद्दीपुर गांव आ रहा था. जैसे ही युवक हद्दीपुर गांव पहुंचा, तो एक खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी पाकर युवक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे.

बताया गया है कि हंगामा बढ़ता देख कई थानों की पुलिस भी मौके पर बुलानी पड़ी. दरअसल परिजन और ग्रामीणों की मांग थी कि ट्रैक्टर चालक की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. पुलिस ग्रामीणों को लगातार समझाने के प्रयास में लगी रही, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों के कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर हंगामा शांत कराया गया. आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क से उठाने दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि दोनों लोग ट्रैक्टर पर सवार से थे. उन्होंने बताया कि इस मामले में तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

 

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के हददीपुर गांव में बीती देर रात खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की टक्कर होने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लग गई. सूचना पर तत्काल दमकल विभाग की टीम ने पहुंच कर आग को बुझाया. साथ ही आग को फैलने से भी रोका, हालांकि आग लगने से ट्रैक्टर के पिछले वाले टायर जल गए. वहीं टीम ने ट्रैक्टर के अगले हिस्से को जलने से बचा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *