देहरादून –संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल के प्रेस कॉन्फ्रेंस
4 विभिन्न बिन्दुओं को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रदेश में कुल 83 लाख से ज्यादा मद्दाता है
71 लाख से ज्यादा माददाता को वाट्सअप ग्रुप से जोड़ा गया है
बीएलओ की और से बनाया है ग्रुप
दिनांक 21 और 22 में कुल 9 नामांकन हुए
कल 2 और आज 7 हुए नामांकन
आचार संहिता का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अब तक 6357 के खिलाफ हुई करवाई, केरला के बाद उत्तराखंड राज्य दूसरे स्थान पर
मतदान कार्मिक 60हजार से ज्यादा है, जिनके लिए विशेष वेलफेयर ऑफिसर की नियुक्ति की गई और हेल्थ प्लान तैयार हो रहा है
11हजार 729 मतदय स्थल, जिसमे 12 हजार से ज्यादा वाहन की पड़ेगी जरूरत
बूथ लेवल ऑफिसर को वाट्सअप ग्रुप से जोड़ा गया है