रुड़की – हरिद्वार के रुड़की में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद बाइक पुरानी गंगनहर में जा गरी, गनीमत रही कि बाइक पर सवार एक युवक दो महिलाएं और दो साल का मासूम सड़क पर गिर कर घायल हो गए, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया, वहीं कार चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने गंगनहर में गिरी बाइक को बाहर निकाल लिया है और कार चालक की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड कला गांव निवासी फैजान की बहन तबस्सुम की दस दिन बाद शादी होनी थी, फैजान अपनी पत्नी हिना और बहन तबस्सुम साथ में फैजान का दो साल का मासूम फैज बाइक पर सवार होकर रुड़की में शादी की शॉपिंग करने के लिए आए थे, शॉपिंग करने के बाद वह देर शाम बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस जा रहे थे, जैसे ही वह मेहवड और रुड़की के बीच पहुंचे तो एक आल्टो कार ने उन्हें टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद उनकी बाइक पुरानी गंगनहर में जा गिरी और बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए, वहीं हादसा होने के बाद कार सवार अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, वहीं हादसा होने के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया, वहीं पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और गंगनहर में गिरी बाइक को बाहर निकाला गया है, पुलिस अब कार चालक की तलाश कर रही है।