पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। इसके लिए पूर्वनियोजित डाउन टाइम तय किया गया है। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि डेटाबेस तैयार करना एक विशाल तकनीकी अभ्यास है, इसलिए पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट सिस्टम 30 अगस्त 2024 को सभी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों/पासपोर्ट सेवा केंद्रों/ पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों समेत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून, पासपोर्ट सेवा केंद्र, देहरादून और 6 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों अल्मोड़ा, नैनीताल, काठगोदाम, रुद्रपुर, रूड़की, और श्रीनगर में अनुपलब्ध रहेगा। जिन आवेदकों का 30 अगस्त 2024 का अपॉइंटमेंट निर्धारित हो चुका है उनको क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून में अपॉइंटमेंट को 07 सितंबर शनिवार को स्थानांतरित किया जाएगा।