रुड़की– स्मार्ट सिटी विकास और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के तहत आईआईटी रुड़की, इंचियोन फ्री इकोनॉमिक ज़ोन अथॉरिटी (आईएफईजेड), दक्षिण कोरिया और वर्ल्ड स्मार्ट सिटीज़ फोरम (डब्ल्यूएससीएफ), यूके ने एशिया में स्मार्ट इनोवेशन हब के विकास हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
यह हस्ताक्षर आईआईटी रुड़की के ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन सेंटर में आयोजित ‘सर्वोत्तम उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम के दौरान किए गए। समझौते में आईआईटी रुड़की के उप निदेशक प्रो. यूपी सिंह, आईएफईजेड के आयुक्त श्री वोन-सोक यूं, डब्ल्यूएससीएफ अध्यक्ष श्री जेवोन पीटर चुन और प्रो. अक्षय द्विवेदी शामिल रहे।
यह सहयोग नवाचार, सतत विकास और शहरी परिवर्तन को बढ़ावा देने हेतु तीन वैश्विक संस्थानों को एकजुट करता है। आईआईटी रुड़की ज्ञान भागीदार के रूप में तकनीकी व शहरी योजना में सहयोग करेगा, आईएफईजेड आवश्यक बुनियादी ढांचा और नीति सहायता देगा, जबकि डब्ल्यूएससीएफ रणनीतिक मार्गदर्शन और वैश्विक नेटवर्क प्रदान करेगा।
स्मार्ट इनोवेशन हब स्टार्टअप इनक्यूबेशन, नीति नवाचार और शहरी प्रौद्योगिकी विकास का एक प्रमुख एशियाई मंच बनेगा। इसका उद्देश्य शहरी गतिशीलता, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल शासन और नागरिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के आईटी मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा और आईआईटी रुड़की निदेशक प्रो. के.के. पंत ने इस पहल को प्रधानमंत्री के डिजिटल और समावेशी भारत के विज़न के अनुरूप बताया। यह साझेदारी भारत को स्मार्ट सिटी नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक सशक्त पहल है।