रुड़की– भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) ने अपनी नई पहल “टेक फॉर ट्रांसफॉर्मेशन” को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। यह पहल स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देने, उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने और उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस पहल को आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से हाइड्रोकार्बन सेक्टर स्किल काउंसिल और अंबुजा फाउंडेशन का समर्थन प्राप्त है।
लॉन्च कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के तकनीकी शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक ईवी प्रशिक्षण सुविधा और प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा, आईआईटी रुड़की ने ग्रीन हाइड्रोजन और ई-वाहन पर एक उन्नत पाठ्यक्रम भी शुरू किया।
कार्यक्रम में भूमिकैम प्राइवेट लिमिटेड ने “कृषि के लिए ड्रोन” पर एक कार्यशाला आयोजित की, जो किसानों और छात्रों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से थी। इसमें विभिन्न संस्थानों के छात्र भाग ले रहे हैं। उद्योग के प्रमुख नेताओं जैसे महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचएसएससी, और हेला लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।
आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत ने नवाचार को बढ़ावा देने में उद्योग-अकादमिक भागीदारी की अहमियत पर जोर दिया। डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने इस पहल को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।