रुड़की: हरिद्वार जिले की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाड़ली गुर्जर गांव निवासी दो भाइयों को मुंबई पुलिस ने हेरोइन तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था, वहीं अब रुड़की पुलिस दोनों भाइयों समेत उनके परिजनों की संपत्ति की जांच करेगी, इस मामले में एसएसपी हरिद्वार ने संपत्ति जांच के साथ-साथ
उनके संपर्क में रहने वाले लोगों को भी चिह्नित करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।
बताते चलें, मुंबई के बीरोवली ठाणे पुलिस ने कुछ दिनों पहले हेरोइन के साथ राजा वाजिद निवासी जी/ 1004 एसआरए बिल्डिंग संजय गांधी नगर विडोसी मुंबई महाराष्ट को बड़े पैमाने पर हेरोइन (नशीला पदार्थ) के साथ गिरफ्तार किया था, पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया था कि इस तस्करी में उसके साथ दो सगे भाई जहांगीर और फराद निवासी पाड़ली गुर्जर कोतवाली गंगनहर रुड़की भी शामिल थे, दोनों भाई मुंबई के नायागांव में सैलून की दुकान चलाते हैं, जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों के सैलून पर दबिश दी गई लेकिन वह वहां से फरार हो गए थे, इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों भाई अपने गांव पाड़ली गुर्जर आए हुए हैं और उनके एक भाई की 14 नवंबर को शादी है, जिसके बाद मुम्बई पुलिस की टीम रविवार की रात गंगनहर कोतवाली पहुंची और स्थानीय पुलिस को लेकर पाड़ली गुर्जर गांव पहुंची, जहां पर पुलिस टीम ने छापा मारकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद सोमवार को रुड़की कोर्ट से तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड होने पर दोनों भाइयों को मुंबई लेकर रवाना हो गई थी, वहीं अब इस मामले में स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गए है।
मजदूरी करते करते बन गए करोड़ों के मालिक
दरअसल दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस द्वारा उनकी और उनके परिवार की जांच की गई तो चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं, अगर पुलिस सूत्रों की माने तो दोनों भाइयों ने हेरोइन तस्करी में करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है, सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि करीब दो साल पहले दोनों भाई गाड़ी चलाने का काम करते थे और परिवार का एक सदस्य रेलवे स्टेशन के पास फलों की ठेली लगाता था, बताया ये भी गया है कि उस समय परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी बरहाल अब परिवार करोड़ों का मालिक है, एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने दोनों भाइयों समेत पूरे परिवार की संपत्ति की जांच करने के निर्देश दिए हैं, इसी के साथ-साथ उनके करीबियों की संपत्ति की भी जांच कराई जाएगी, वहीं अवैध तरीके से धन अर्जित करने पर संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।