रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में एक के बाद एक 20 राउंड से अधिक ताबड़तोड़ फायरिंग होने का मामला सामने आया है. दरअसल दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर रॉन्ग साइड से दो कारें तेज गति से दौड़ती हुई जा रही थी. पीछे वाली कार में सवार लोगों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस ताबड़तोड़ फायरिंग ने लोगों को दहला दिया. इस वारदात को देख लोग दंग रह गए. पुलिस अब हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि पुलिस को दो वाहन सवार लोगों द्वारा फायरिंग करने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह नाकाबंदी कर दी गई है.