रुड़की में आज समस्त पत्रकारों ने नगर निगम बोर्ड बैठक के दौरान विधायक और महापौर द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान पत्रकारों ने जमकर नारेबाजी भी की। तीन मार्च को निगम की बैठक में विधायक प्रदीप बत्रा ने मीडिया को कवरेज करने से रोका और उनसे अभद्रता की थी, जिसके बाद पत्रकारों ने विरोध शुरू किया। हालांकि महापौर ने बाद में खेद प्रकट किया, लेकिन विधायक का विरोध जारी रहा।
पत्रकारों ने मीडिया की स्वतंत्रता बनाए रखने और अभद्रता के विरोध में ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के विरोध में भी नारेबाजी की गई। प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी ने देशभर के पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की ताकि वे बिना भय के अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को उचित माध्यम से मुख्यमंत्री तक भेजा जाएगा और पत्रकारों की मांगों पर विचार किया जाएगा।
पत्रकारों ने चंद्र शेखर चौक से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली और मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में प्रेस क्लब के अन्य पदाधिकारी और पत्रकार शामिल थे।