रुड़की: दिवाली के त्योहार से ठीक पहले पिरान कलियर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, दरअसल कलियर पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, यहां दिवाली सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों में इस्तेमाल होने के लिए पटाखे बनाए जा रहे थे, अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित पटाखे के साथ ही पटाखे बनाने की सामग्री बरामद की है, फैक्ट्री से करीब 93 विस्फोटक सामग्री और 33600 तैयार पैकेट अवैध पटाखे और अन्य सामान भी बरामद हुआ है, पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर अवैध पटाखा बनाने और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कलियर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुकर्रबपुर में छापा मारा, छापेमारी में फैक्ट्री के अंदर काफी मात्रा में बारूद व तरह-तरह के निर्मित पटाखे पाए गए, इस दौरान पुलिस टीम ने फैक्ट्री से करीब 93 विस्फोटक सामग्री और 33600 तैयार पैकेट अवैध पटाखे और अन्य सामान जब्त किया है और साथ ही दो लोगो से मौके से गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम नोमान निवासी मखियाली खुर्द थाना लक्सर और सुहैल निवासी वार्ड नं० 4 नगर पंचायत पिरान कलियर बताया, पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों टीम ने लाइसेंस दिखाने के लिए कहा लेकिन वह लाइसेंस नहीं दिखा पाए, वही पुलिस टीम ने मौके पर बीडीएस टीम को बुलवाया तो उन्होंने बताया कि ये बारूद किसी के लिए भी प्राण घात होने की पुष्टि हुई और साथ ही पुलिस टीम को फैक्ट्री में सुरक्षा संबंधित अन्य अनियमितता भी पाई गई और साथ धनौरी पुलिस ने बिना लाइसेंस संचालित पटाखा फैक्ट्री को सील कर दिया, कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि नोमान निवासी मखियाली खुर्द थाना लक्सर और सुहैल निवासी वार्ड नं० 4 नगर पंचायत पिरान कलियर को गिरफ्तार कर लिया हैं और साथ ही बिना लाइसेंस संचालित पटाखा फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।

