हरिद्वार में हाल ही में हुए एक हादसे ने क्षेत्र को हिला दिया। कांवड़ियों से भरा एक ट्रक, जो कांवड़ यात्रा के दौरान गंगा नदी की ओर बढ़ रहा था, अचानक एक अप्रत्याशित घटना का शिकार हो गया। तेज बारिश के कारण पहाड़ों से आया सैलाब खड़खड़ी क्षेत्र की सूखी नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा कर गया। इस बाढ़ में ट्रक बह गया, लेकिन गनीमत रही कि ट्रक में कोई कांवड़िया मौजूद नहीं था।
खड़खड़ी क्षेत्र, जो सामान्यत: सूखा रहता है, बाढ़ की इस स्थिति से आश्चर्यचकित रह गया। सैलाब की ताकत इतनी अधिक थी कि ट्रक को बहाकर ले गई। यह घटना स्थानीय लोगों और यात्रा पर आए भक्तों के लिए चेतावनी है कि मौसम की अप्रत्याशित स्थितियों का ध्यान रखा जाए और सुरक्षा के सभी उपाय किए जाएं। अधिकारियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और नदी के किनारे की निगरानी बढ़ा दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।