राम नवमी देश भर में लाखों लोगों द्वारा अत्यधिक उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाने वाला त्योहार है। भगवान विष्णु के सातवें अवतार, भगवान राम की जयंती को चिह्नित करते हुए , राम नवमी आध्यात्मिक प्रतिबिंब, सांस्कृतिक उत्सव और सामुदायिक समारोहों का समय है।
राम नवमी के दिन भक्त मंदिर जाकर पूजा-प्रार्थना करते हैं तो वही कई घरों में खास तरह से राम परिवार की पूजा की जाती है और ब्राह्मणों को दक्षिणा दिया जाता है। इस शुभ अवसर पर कल दिनाक 17 अप्रैल को रुड़की के सिविल लाइंस में स्तिथ सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में महायज्ञ एवं महा आरती का आयोजन किया गया जिसमे सनातन धर्म रक्षिणी सभा के प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल मंत्री, सौरभ भूषण शर्मा, उप प्रधान विष्णु कुमार अग्रवाल जी तथा आदि भक्तजनों द्वारा माता रानी एवं भगवान राम का विशेष पूजन आचार्य पंडित सचिन शास्त्री द्वारा विधिवत कराया गया तथा राष्ट्र के मंगल की कामना की गई।
आचार्य रोहित शर्मा ,अनिल चौधरी ,विजय शर्मा ओमसिंह सैनी ,रविन्द्र धीमान ,नविन गुप्ता, अनुज बागेश्वर ,संजय मितल रिशु मितल आदि भक्त मौजूद रहे