देहरादून: राजधानी देहरादून का मास्टर प्लान जल्द ही तैयार होने जा रहा है. इसके लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की तरफ से करीब सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है. खास बात यह है कि लोगों की आपत्तियों के आधार पर जल्द ही प्लान में उचित संशोधन के बाद देहरादून को नया मास्टर प्लान मिल जाएगा, जिससे लोगों को कई समस्याओं से निजात मिल सकेगा.

 

देहरादून में पिछले लंबे समय से मास्टर प्लान पर कसरत जारी है. राजधानी में तमाम सुविधाओं के साथ नियोजित शहर को लेकर खाका भी तैयार कर लिया गया है. हालांकि इसको अभी अंतिम रूप देना बाकी है. माना जा रहा है कि मास्टर प्लान को तैयार करने के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण अंतिम चरण में है और जल्द ही इस पर अंतिम मोहर भी लगा दी जाएगी.

देहरादून शहर में राज्य स्थापना के बाद से ही तेजी से आबादी का दबाव बढ़ा है. इसके साथ ही बड़े स्तर पर निर्माण कार्य भी किए गए हैं. ऐसी स्थिति में राजधानी का सुनियोजित विकास हो, इसके लिए मास्टर प्लान का होना बेहद जरूरी माना गया और इसी सोच के साथ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने देहरादून का मास्टर प्लान तैयार करना शुरू किया. मास्टर प्लान को लेकर अलग-अलग प्रक्रिया के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया गया है. और ये अब फाइनल अनुमोदन के लिए तैयार है.

 

मास्टर प्लान के लिए तमाम आपत्तिया भी लोगों द्वारा लगाई गई. ऐसे में इन आपत्तियों पर सुनवाई का काम भी प्राधिकरण की तरफ से किया जा चुका है. जबकि अब आपत्तियों के बाद दिए गए निर्णय के आधार पर मास्टर प्लान में जरूरी संशोधन का काम चल रहा है.

प्राधिकरण द्वारा अंतिम रूप दिए जाने के बाद मास्टर प्लान को बोर्ड में लाकर पास करवाया जाएगा और इसके बाद अंतिम अनुमोदन के लिए शासन को भेजा जाएगा. देहरादून शहर में कृषि भूमि से लेकर आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र तक को मास्टर प्लान में चिन्हित किया गया है. शहर में पार्किंग से लेकर पार्क और ग्रीनरी के मॉडल को भी इसमें शामिल किया गया है.

 

इस तरह देखा जाए तो देहरादून में आगामी सालों की जरूरत और बढ़ते ट्रैफिक दबाव जैसे गंभीर मसले पर भी विचार करने के बाद मास्टर प्लान को तैयार किया गया है, जो की देहरादून शहर में कई तरह की समस्याओं का समाधान बनेगा

मास्टर प्लान अगले दो से तीन महीने के भीतर प्राधिकरण द्वारा तैयार कर लिया जाएगा, जिसे बोर्ड में पास कराने के बाद शासन को भी भेज दिया जाएगा. मास्टर प्लान के बनने से देहरादून में ट्रैफिक के दबाव पर कुछ राहत लोगों को मिल सकेगी. इसी तरह शहर के बीचो-बीच निर्माण का दबाव भी इससे कम होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *