रुड़की, 11 मार्च को गंगनहर में डूबती युवती को बचाने वाले सीपीयू के दो जवानों को नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सम्मानित किया। यह घटना सोलानी पार्क के पास घटी थी, जहां युवती गंगनहर में डूब रही थी। मौके पर पहुंचे सीपीयू कर्मी एसआई मनोज शर्मा और कांस्टेबल कृपाराम ने अपनी जान की परवाह किए बिना युवती को बचाया और उसे सुरक्षित बाहर निकाला।
इस साहसिक कार्य के लिए विधायक प्रदीप बत्रा ने दोनों सीपीयू कर्मियों को अपने आवास पर बुलाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक बत्रा ने कहा कि यह कार्य न केवल बहादुरी का उदाहरण है, बल्कि यह दिखाता है कि हमारे पुलिसकर्मी जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने दोनों जवानों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे वीर जवानों की वजह से हम सुरक्षित रहते हैं और उनका काम हमारे समाज की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विधायक प्रदीप बत्रा ने सीपीयू कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके साहस को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें दिल से बधाई दी। इस मौके पर स्थानीय लोग भी मौजूद थे और उन्होंने सीपीयू कर्मियों के साहसिक कार्य की सराहना की।