रुड़की- अपने आपको विधायक प्रतिनिधि बताने वाले अनीश नामक व्यक्ति और उसके साथी को पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी काले रंग की स्कॉर्पियों में विधायक प्रतिनिधि लिखकर घूमता दिखाई देता था।
सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि जगदीश सिंह नेगी पुत्र राम सिंह नेगी निवासी मकान नंबर 784 ग्राउंड फ्लोर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 55 बल्लभगढ़ शहर फरीदाबाद हरियाणा द्वारा तहरीर देकर बताया था कि अनीश पुत्र हाजी यासीन निवासी कन्हापुर रुड़की, नफीस पुत्र हाजी यासीन निवासी कान्हापुर और क्रिस्टोफर खेम सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी मकान नंबर 327 सोलानी पुरम कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार द्वारा उनकी जमीन को कपट पूर्वक तरीके से फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार कर दस्तावेजों में जाली व फर्जी हस्ताक्षर बनाकर विक्रय अभिलेख तैयार किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और जांच उप निरीक्षक रंजीत खनेंडा को सौंपी गई। पुलिस ने जांच के बाद अनीश पुत्र हाजी यासीन और उमेश चद उर्फ निंदर पुत्र जीवन राम निवासी फतेहपुर जट नवादा रोड थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को फतेहपुर जाट सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया
पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा,उप निरीक्षक शशि भूषण जोशी, रंणजीत खनेंडा, दीप कुमार और हैड कांस्टेबल नूर हसन शामिल रहे।