बागेश्वर: कपकोट में सड़क हादसा हो गया है। कल देर रात तहसील कपकोट के शिवालय के समीप गड़िया-तोली मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त हुई। घटनास्थल पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। वहा करीब 200 मीटर गहरी खाई में पिकअप वाहन गिरी थी।
जिसमे एक युवक भास्कर सिंह पुत्र खिलाफ सिंह उम्र 26 ग्राम तोली निवासी के शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। कपकोट थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया की गाड़ी में युवक अकेला था। वह कपकोट में सामान पहुंचाने के बाद घर की और जा रहा था। तिकड़ी पाक शिवालय के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमे युवक की मौत हो गई