देहरादून -हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली को ऐतिहासिक रैली बताया है। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली बार रैली होगी। ऋषिकेश में होने वाली पीएम की पहली रैली में काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे, जिसे त्रिवेंद्र रावत ने रैली नहीं बल्कि अभी से रैला कहा है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में यह दूसरी रैली होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैनीताल लोकसभा सीट के लिए रुद्रपुर में एक बड़ी जनसभा कर चुके हैं और अब 11 अप्रैल को ऋषिकेश में हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए उनकी यह दूसरी रैली आयोजित की जा रही है।