updates

मंगलौर में किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

रुड़की – हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद खेत में पानी जाने को लेकर हुआ, विवाद होने के बाद एक पक्ष ने युवक को गोली मार दी, गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में अस्पताल भिजवा दिया, जहां पर डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया, वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, पुलिस अब आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है।

 

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में 35 वर्षीय भारत पुत्र ब्रजवीर अपने परिवार के साथ अपने खेतों के पास ही बनाए गए घर में रहता है, बताया गया है कि पास में ही गांव के अन्य लोगों के भी खेत है और पड़ोस के खेत वालों ने अपने खेतों में पानी से सिंचाई की थी, लेकिन पानी खेतों में ओवर फ्लो होकर भारत के खेत में आ गया, जिससे उनकी फसल को नुकसान हो गया, बताया जा रहा है कि भारत ने पड़ोसियों के सामने इस बात का विरोध किया, भारत के विरोध करने पर उक्त लोग भड़क गए और उनमें कहासुनी हो गई, मामला इतना बढ़ा कि उन्होंने भारत के साथ मारपीट शुरू कर दी और तमंचे से उसे गोली मार दी, गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े, इसके बाद ग्रामीण भारत को घायल अवस्था में उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्होंने कहा कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *