मकान मालिकों द्वारा किरायदारों का सत्यापन न कराए जाने पर देहरादून पुलिस एक्शन मोड में काम कर रही है जिसके चलते दून पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर ऐसे मकान मालिकों का चालान किया। वहीं इस बात पर देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि लगातार 15 दिनों तक इस अभियान को हमने चलाया था जिसमें 1677 मकान मालिकों पर चालानी कार्यवाही की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें कुल 1 करोड़ 66 लाख रूपए का जुर्माना वसूला गया और हमें लगभग 900 से ज्यादा ऐसे लोग भी मिले थे जो अपने ज़रूरी दस्तावेज़ मौके पर नहीं दिखा पाए थे जिसकी वजह से उनके जिले के स्थानीय थाने उनका सत्यापन किए जाने के लिए कहा है।