उत्तराखंड में होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर अब 2 दिन का समय बचा हुआ है ।…जिसको लेकर उत्तराखंड जल संस्थान ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है इसके साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानी की कमी ना हो इसके लिए चार धाम यात्रा के रास्तों में जगह-जगह वाटर स्पॉट बनाए गए हैं। जल संस्थान के महाप्रबंधक डीके सिंह ने कहा चार धाम यात्रा में इस बार यात्रियों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था की गई है। यात्रा मार्गों पर पानी के आरो वाटर टेंक वाटर एटीएम की जगह-जगह व्यवस्था की गई है। पानी की शुद्धता को लेकर वाटर बोर्ड भी लगाए गए हैं। रास्तों में 126 शौचालय की व्यवस्था भी की गई है।
*चार धाम यात्रा के मार्गों पर लगाए व्यवस्थाओं के अकड़े*
1-पानी के टैंको की संख्या- 206
2-पिलर स्टैंड पोस्ट की संख्या-371
3- पानी के हैंड पंप की संख्या-1086
4- चार धाम यात्रा में टोटल 126 शौचालय की व्यवस्थाm भी की गई है।
