updates

चैंपियन उमेश कुमार विवाद में राकेश टिकैत की एंट्री से पुलिस में हड़कंप, एक्शन लिया।

रुड़की के खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर राकेश टिकैत के पहुंचने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। दरअसल, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की पेशकश की थी। टिकैत के इस बयान के बाद, शनिवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि वह विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर पहुंचने वाले हैं।

 

इस सूचना के बाद सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट और गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे इलाके को चारों ओर से बैरिकेडिंग कर दिया और रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया। इससे यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी अज्ञात व्यक्ति विधायक के कार्यालय तक न पहुंच सके।

 

हालांकि, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो राकेश टिकैत वहां नहीं थे। जानकारी मिली कि वह हरिद्वार के डाम कोठी गए थे। पुलिस ने फिर भी सुरक्षा के लिए विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय के आसपास के रास्तों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था जारी रखी। फिलहाल, प्रशासन इस पूरे मामले पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है और स्थिति को शांतिपूर्वक सुलझाने के लिए सभी कदम उठा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *