चमोली: इस बार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को खुलेंगे, जिसको लेकर मंदिर समिति के साथ प्रशासन और केदारनाथ वन प्रभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार रुद्रनाथ की यात्रा को सुव्यवस्थित करने के लिए वन प्रभाग की ओर से पारिस्थितिकी विकास समिति (ईडीसी) का गठन किया गया है. साथ ही यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है. रुद्रनाथ मंदिर पंच केदरों में चतुर्थ केदार स्थान पर आता है.
यात्रा मार्ग पर मिलेगी ये सुविधा: जिसमें रुद्रनाथ आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा. रुद्रनाथ मंदिर की यात्रा इस साल वन प्रभाग की ओर से गठित ईडीसी के माध्यम से संचालित की जाएगी. जिससे संबंधित सभी गांव के स्थानीय लोगों को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा. इस वर्ष यात्रा मार्ग पर ईडीसी द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को 3 स्थानों पर 18 टैंट संचालन की अनुमति प्रदान की गई है. वहीं यात्रा मार्ग पर ल्वींटी और रुद्रनाथ मंदिर के समीप बायो टॉयलेट स्थापित किए जा रहे हैं. यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्था के लिए ईडीसी की ओर से सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करने का भी प्रावधान किया गया है.
पंच केदारों में चतुर्थ केदार श्री रूद्रनाथ यात्रा को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए यात्रा मार्ग से लगे सगर, ग्वाड़, गंगोलगांव, सिरोली एवं कुजौं गांव में पारिस्थिति की विकास समितियों का गठन किया गया है. बीते वर्षों की रुद्रनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की संख्या और संरक्षित क्षेत्र के पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी को ध्यान में रखते हुए इस साल प्रतिदिन 140 श्रद्धाओं की संख्या निर्धारित की गई है. ऐसे में यात्रा के लिए केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग ने यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए https://kedarnathwildlife-uk-gov-in/ वेबसाइट तैयार की है.
तरुण एस, प्रभागीय वनाधिकारी, केदारनाथ वन प्रभाग
आपातकालीन नंबर किए जारी: यात्रा मार्ग पर गाईड, पोर्टर और घोडे खच्चरों का संचालन करने के लिए ईडीसी में पंजीकरण आवश्यक किया गया है. साथ ही नियमों का उल्लघंन करने पर सम्बन्धित की विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के प्राविधान किए गए हैं. यात्रा को लेकर केदारनाथ वन प्रभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है. जिसमें यात्रा से पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण करवाने, यात्रा के दौरान प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल कम करने, तय यात्रा मार्ग से ही यात्रा करने, स्थानीय गाइड को अवश्य साथ ले जाने, यात्री यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की अपील गई है.
केदारनाथ व तुंगनाथ के कपाट खुल चुके: इसके साथ ही यात्रा के दौरान किसी आपातकाल स्थिति की सूचना के लिए 9412030556, 8449884279, 9927159265, 9634569601 नंबर जारी किए गए हैं. बता दें कि पंच केदार में बाबा केदारनाथ, तुंगनाथ, मध्यमहेश्वर, रुद्रनाथ, कल्पेश्वर आते हैं. 18 मई को चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट खुलेंगे. इससे पूर्व 2 मई को केदारनाथ व तुंगनाथ के कपाट खुल चुके हैं. वहीं 18 मई को ही मदमहेश्वर मंदिर के कपाट खुलेंगे.