नैनीताल: भीमताल के पास खाई में गिरी रोडवेज बस
अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही थी उत्तराखंड रोडवेज की बस
भीमताल रानी बाग मोटर मार्ग में आमडाली के पास खाई में गिरी
25 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना, 03 की मौत होने की आ रही जानकारी।
नैनीताल के भीमताल सड़क दुर्घटनाओं के मामले कम होने के नाम नही ले रहे हैं। बुधवार दोपहर को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही थी बस बोहरा कुन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आनन फानन में पुलिस व लोगो ने रेस्क्यू शुरू किया।
वही एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँच गई हैं। लगातार लोगो की मदद से घायल यात्रियों को निकाला जा रहा है। वही अब तक तीन की मौत होने बात सामने आई है। वही हल्द्वानी से 15 एम्बुलेंस मोके पर पहुँची, जिसके बाद 20 घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी ले जाया गया है।
दुर्घटनाग्रस्त हुई रोड़वेज़ बस, SDRF की 02 रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बस में 20 से 25 लोग सवार बताये जा रहे है। बस लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई है।