रुड़की: हरिद्वार जिले में कोतवाली रूड़की पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पुलिस द्वारा आरोपी तस्कर के कब्जे से 12.87 ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद की गई है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
बता दें कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार जनपद की पुलिस टीम नशा तस्करों की धरपकड़ में लगातार जुटी हुई है, इसी क्रम में रूड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की चौकी प्रभारी अंशु चौधरी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि खुशबू नर्सरी मंगलौर रोड पर नहर पटरी के किनारे एक संदिग्ध खड़ा हुआ है, सूचना मिलते ही पुलिस टीम बताए गए मौके पर पहुंच गई, वहीं पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, इसके बाद टीम ने युवक का पीछा कर को पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मोहित पुत्र योगेश निवासी थीथकी कोतवाली मंगलौर बताया, टीम द्वारा जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 12.87 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, इसके बाद पुलिस टीम आरोपी को लेकर थाने पहुंची और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया, वहीं पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी तस्कर के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि चेकिंग के दौरान अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है, आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।