रुड़की: हरिद्वार के रूड़की में समाजसेवी संध्या अरोड़ा ने भाजपा से मेयर पद पर अपनी दावेदारी पेश की है, उन्होंने जिला कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन पदाधिकारियों को दिया है, इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने अगर उनके ऊपर विश्वास जताया तो वह जीत हांसिल कर संगठन को मजबूती देंगी।
बता दें कि गंगनहर किनारे स्थित जिला कार्यालय पहुंची पूर्व शिक्षिका और समाजसेवी कारोबारी संध्या अरोड़ा ने जिलामंत्री प्रवीण सिंधु को आवेदन सौंपा है,
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से महिलाओं के हितों के लिए कार्य कर रही हैं, इसके साथ ही भाजपा संगठन और समाज सेवा में लगातार कार्य करती आई हैं, उन्होंने कहा कि रुड़की नगर निगम महिलाओं के लिए आरक्षित हुई है तो ऐसी महिला को टिकट मिलना चाहिए जो निगम को संचालित कर सके, उन्होंने कहा कि अगर पार्टी रुड़की उनको मौका देती है तो वह रूड़की की जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी, इसी के साथ उन्होंने कहा कि वह रुड़की की जटिल से जटिल समस्याओं का निस्तारण करेंगी।