देहरादून: अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड और रायपुर राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में बीसीसीआई की सीनियर वुमेंस मल्टी-डे चैलेंजर ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है. पहले दिन राजीव गांधी स्टेडियम में टीम A और टीम B जबकि अभिमन्यु में टीम C और टीम D का मैच हुआ. पहले दिन के खेल में शेफाली वर्मा और तेजल हसबिस ने शानदार शतक लगाए. टीम C ने दो शतकों के दम पर पहली पारी में 405 रन का स्कोर खड़ा किया.
बीसीसीआई की सीनियर वुमेंस मल्टी-डे चैलेंजर ट्रॉफी के पहले ही दिन शेफाली वर्मा और तेजल हसबिस ने शानदार शतक लगाए. अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में टीम सी की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर टीम डी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम सी की सलामी बल्लेबाज उमा क्षेत्री खाता खोले बिना ही काशवी गौतम की बॉल पर क्लीब बोर्ड हो गई. वन डाउन आई टी सरकार ने भी महज एक रन पर नंदिनी कश्यप को कैच थमा दिया. इसके बाद शेफाली वर्मा और कप्तान जेमिमा ने टीम को संभाला और 103 रन की साझेदारी की. लेकिन टीम डी की कप्तान स्नेह राणा ने 26 रनों के स्कोर पर जेमिमा को आउट कर दिया. इसके बाद शेफाली एक छोर पर तेज तर्रार बैटिंग को तेजल हसबिस का साथ मिला. शेफाली और तेजल ने 86 रन टीम के लिए जोड़े. लेकिन स्नेह राणा ने शेफाली को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. शेफाली ने 104 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 19 चौके शामिल थे.शेफाली के आउट होने के बाद तेजल ने सुश्री के साथ स्कोर आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 124 रनों की सबसे लंबी साझेदारी हुई. तेजल ने 185 गेंदों पर 169 रनों की शानदार पारी खेली. इसमें 20 चौके और 6 छक्के शामिल थे. सुश्री ने 67 रनों का योगदान दिया. इस प्रकार टीम सी ने 9 विकेट खोकर 405 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद टीम डी को बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम डी 29 रन बना चुकी थी. जी त्रिशा 26 और नंदिनी कश्यप 3 रन बनाकर क्रीज पर बनी हुई हैं.
पहले दिन टीम बी ने बनाए 258 रन: क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में टीम ए और बी के बीच मैच खेला गया. टीम बी की कप्तान हरलीन देओल का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय सही साबित नहीं हुआ. 28 रन के स्कोर पर टीम के महत्वपूर्ण 4 विकेट पवेलियन लौट गए थे. इसमें सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया 20, प्रतिका रावल 8, कप्तान हरलीन और मिटा शून्य रन पर आउट हो गए थे. हालांकि इसके बाद आरुषी गोयल और कनिका आहुजा ने टीम को संभाला और 112 रनों की साझेदारी की. लेकिन आरुषी 92 रनों के स्कोर पर टीम ए की कप्तान मिनी मानी की गेंद पर कैच आउट हो गई.
इसके बाद तितास साधू 11 और एनआर श्री भी 7 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम बी 8 विकेट खोकर 258 रन बना चुकी है. आयुषी सोनी 49 और नंदिनी शर्मा क्रीज पर हैं. उधर, टीम ए के लिए स्याली, अरुंधति रेड्डी, मिनी मानी ने दो-दो विकेट लिए. तनुजा कुंवर को एक विकेट मिला.