updates

चारधाम के लिए जारी हुई एस ओ पी।

देहरादून – उत्तराखंड की विश्व विख्यात चार धाम यात्रा इस साल 10 मई से शुरू होगी जिसके लिए सरकार सभी तैयारियों में जुटी है। तैयारी के संबंध में संबंधित सभी विभागों की बैठक के जारी है स्वास्थ्य विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ ने विभाग तैयारियों को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। उत्तराखंड से स्वास्थ्य विभाग ने देश के अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उनकी भाषा में एस ओ पी भी जारी कर दी है।

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 2024 की शुरुआत 10 मई को होनी है जिसके लिए सभी संबंधित विभागों की तैयारी अंतिम दौर में हैं_ चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी करनी है इस साल यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए 11 अलग-अलग भाषाओं में एस ओ पी जारी की गई है जिसमें श्रद्धालुओं के चार धाम यात्रा पर आने के लिए सभी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी राज्यों के डॉक्टर से अपील भी की गई है कि जो भी चार धाम यात्रा में सेवा के लिए आना चाहता है आ सकता है इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव और राजेश कुमार ने 11 राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर डॉक्टरों की सूची मांगी है। वहीं यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए पूरे यात्रा मार्ग में 50 स्क्रीनिंग पॉइंट बनाएं गए हैं जिन्हें रजिस्ट्रेशन पॉइंट के साथ ही बनाया गया है इन सभी स्क्रीनिंग पॉइंट पर श्रद्धालुओं के डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के साथ 28 तरह की जांच की जाएगी। बद्रीनाथ और केदारनाथ में श्रद्धालुओं के लिए अस्पताल की व्यवस्था भी की गई है जिसमें लगने वाले उपकरणों की खरीद के टेंडर भी किया जा चुके हैं स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा की सभी इंतजाम पिछली यात्रा की तरह किए गए हैं जबकि यात्रा मार्ग में पढ़ने वाले सभी जिलों के चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक करके हेल्थ एटीएम को भी दुरुस्त किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *