रूड़की: हरिद्वार जिले के रूडकी में यूसर्स की ओर से डायट में बाल युवा समागम का आयोजन हुआ, इस दौरान प्रदेश की 82वीं स्टेम लैब का उद्घाटन भी अतिथियों द्वारा किया गया, वहीं इस लेब में जनपद के छात्र-छात्राओं को विज्ञान के बारे में जानकारी दी जा सेगी, समागम में जनपद के अलग-अलग विद्यालयों से छात्र-छात्राऐं भी पहुंचे, जिन्होंने अपने मॉडल की प्रदर्शनी भी लगाई, वहीं कार्यक्रम की शुरुआत डायट परिसर में नवनिर्मित स्टेम लैब का उद्घाटन कर मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा और यूसर्स निदेशक डॉ अनीता रावत ने किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा डायट में बनाई गई यह स्टेम लैब विकसित भारत की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी, उन्होंने कहा कि विज्ञान भूतकाल, वर्तमान और भविष्य पर अनुसंधान करने का माध्यम है, इसी के साथ उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना भी की और साथ ही भविष्य में इसे और भी अपडेट करने की बात कही, उन्होंने बताया कि देश का युवा पहले बाहर जाकर अन्य देशों के लिए काम करता था, लेकिन अब देश में करने के लिए बहुत कुछ है और हमारे आने वाला भविष्य बहुत उज्ज्वल होने वाला है, वहीं यूसर्स की निदेशक डॉक्टर अनीता रावत ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग में पहुंचना यूसर्स का लक्ष्य है, बच्चों के अंदर वैज्ञानिक अभिवृद्धि को विकसित करना है, उसी दिशा में विभिन्न बिंदुओं को केंद्रित करते हुए कार्य किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि अभी तक 82 स्टेम लैब का संचालन इस वर्ष में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में किया गया है, जिसमें एक लैब अब रूड़की डायट में खोली गई है, उन्होंने कहा कि इसका मकसद है कि शिक्षकों के माध्यम से विज्ञान को बच्चों तक पहुंचाया जाएं, उन्होंने बताया कि यह लैब वह सबकुछ देगी जिसकी विज्ञान के विद्यार्थियों को आवश्यकता है, उनका कहना है कि हायर एजुकेशन के लिए लर्निंग प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है, जिसमें डिजिटली लोगों तक पहुंचने का कार्य किया जा रहा है, वहीं प्रोफेसर अनिता रावत ने कहा कि बच्चों को मूर्त रूप देने के लिए शिक्षक महत्वपूर्ण रोल अदा करते है बच्चों की क्षमता को निखारने का कार्य शिक्षक करता है, उन्होंने कहा कौशल विकास के लिए पूरे प्रदेश में बारह उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित किए गए है ताकि छात्र वहां से अपने नए रास्ते चुन सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *