रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा को जोड़ने वाले तिलवाड़ा-मयाली राज्य मार्ग के पंयाताल में एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन के ब्रेक फेल हो गए. चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए वाहन को पहाड़ की तरफ ले गया, जिससे वाहन सड़क पर पलट गया. वाहन में 12 यात्रियों के साथ चालक सवार था. घटना में चार यात्री घायल हो गए. सूचना मिलने पर तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को 108 आपातकालीन सेवा से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया.
जानकारी के मुताबिक, 13 मई मंगलवार शाम मयाली से तिलवाड़ा की ओर आ रहा एचआर नंबर 62 A 1309 टेम्पो ट्रैवलर के पंयाताल में ब्रेक फेल हो गए. वाहन चालक अमन गोस्वामी पुत्र चंद्रपाल निवासी फरीदाबाद हरियाणा ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए वाहन को रोकने के लिए पहाड़ की तरफ चढ़ाई पर ले गया. जिससे टेम्पो ट्रैवलर वाहन सड़क पर पलट गया.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मयाली के निकट ग्राम पंयाताल के पास एक टेम्पो ट्रैवलर सड़क पर पलट गया. वाहन दिल्ली से केदारनाथ की यात्रा के लिए कुल 12 सवारी एवं चालक, जिसमें 4 पुरुष और 8 महिला जिनकी उम्र लगभग 25 से 50 के बीच है, सवार थे. घटना में एक पुरुष तथा तीन महिला को चोटें आई हैं. जिनको 108 के माध्यम से जिला हॉस्पिटल रुद्रप्रयाग भेजा गया है. सभी खतरे से बाहर हैं.