रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की से बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई है. पूर्व सैनिक का शव उनके घर में ही मिला है. प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है. वैसे पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, 62 साल के कुलदीप त्यागी (पुत्र ओमकार) सेना से रिटायर्ड हैं. फिलहाल वो रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में रहते थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार तीन जुलाई को अचानक से गोली चलने की आवाज आई. घर में मौजूद लोगों ने अंदर कमरे में जाकर देखा तो कुलदीप त्यागी की लाश पड़ी हुई थी.
ये देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कुलदीप त्यागी कुछ साल पहले ही सेना से रिटायर्ड हुए थे.इस मामले में पुलिस की ओर से बयान आया है. पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन इसपर गहन जांच हो रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ हो रही है.
प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि पूर्व फौजी बीते कुछ समय से तनाव में था, शायद इसलिए उन्होंने इस तरह का कदम उठाया.
– मणिभूषण श्रीवास्तव, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक