देहरादून -सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा को कोटद्वार से संचालित करने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश अधिकारियो को दिए है। सीएम आवास में मुख्यमंत्री ने अधिकारियो की बैठक में इसके निर्देश दिए है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यमुनोत्री धाम की धारण क्षमता बढ़ाने को कार्ययोजना तैयार करने और यात्रा प्राधिकरण को लेकर भी निर्देश दिए है। वही सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा अभी मुख्य रूप से हरिद्वार-ऋषिकेश से संचालित होती है। यहां पर बड़ी संख्या में यात्रियों के पहुंचने के चलते जाम की समस्या भी बढ़ी है। ऐसे में चारधाम यात्रा का संचालन किस तरह से कोटद्वार से किया जा सकता है, इसकी भी संभावनाएं तलाशी जाएं। इस साथ ही अधिकारियों को चारधाम प्रबंधन यात्रा प्राधिकरण के गठन को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
