ऋषिकेश के हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर दो अस्थाई फल की दुकानों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से हजारों रुपए के फल, ठेलियां और अन्य सामान जलकर राख हो गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग को समय से बुझा लिया गया, जिससे आसपास की दुकानों तक आग नहीं पहुंची और बड़ा हादसा टल गया।
यहां आग लगने की यह तीसरी घटना है, क्योंकि पहले भी इन दुकानों में आग लगने की दो वारदातें हो चुकी हैं। कुछ समय पहले एक खड़ी कार में भी आग लगने की घटना हुई थी। आग लगने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया, लेकिन आग बुझाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने का काम किया।
प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि दुकानों के पास रखी पराली में जलती बीड़ी या सिगरेट फेंके जाने के कारण आग लगी। घटनास्थल पर मौजूद दुकानदारों ने बताया कि आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, और वे जान बचाने के लिए बाहर निकल आए। फायर अफसर ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है।