उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाने की तैयारी हो रही है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के अनुसार राज्य में जल्द ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 1410 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एएनएम) में खाली पदों पर प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स से नौकरी का मौका दिया है। वर्तमान में एनएचएम के तहत 1410 पद खाली हैं। आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
उत्तराखंड राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कुल 6246 पद स्वीकृत हैं, इनमें 4836 पदों पर कर्मचारी तैनात हैं। जबकि फार्मासिस्ट, एक्सरे टेक्नीशियन, फिजियोथैरेपिस्ट, पैरा मेडिकल वर्कर, डेंटल सर्जन, डेंटल टेक्नीशियन, सोशल वर्कर, ब्लड बैंक टेक्नीशियन, जिला प्रोग्राम मैनेंजर, आशा, जिला डाटा प्रबंधक समेत अन्य श्रेणी के 1410 पद खाली हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि एएनएम में स्वीकृत पदों के सापेक्ष खाली पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरा जाएगा। इसके लिए जिला वार खाली पदों आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से आवेदन करना होगा। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। एनएचएम के तहत कई स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित हैं। खाली पदों को भरने से योजनाओं व कार्यक्रम का लाभ आम लोगों को मिल सकेगा।
जिलों के अस्पतालों में स्टाफ की कमी होगी दूर
राज्य सरकार की मंशा है कि इस भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए ताकि गढ़वाल और कुमाऊं के सभी जिलों के अस्पतालों में स्टाफ की कमी को दूर किया जा सके। वर्तमान में एनएचएम के तहत 6,246 पदों में से 4,836 पर कर्मचारी पहले से काम कर रहे हैं और शेष 1410 पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। जल्द ही राज्य के सभी जिलों में भर्ती प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा।