रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में एक स्कूल बस की बाइक से हल्की सी टक्कर हो गई, टक्कर लगने के बाद कुछ युवकों ने बस चालक के साथ जमकर मारपीट कर दी, इस दौरान बस की महिला परिचालक हमलावरों के सामने हाथ जोड़ती रही लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा, आरोपी मारपीट करने के बाद मौके से फरार हो गए, हालांकि मारपीट की पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर चुंगी के पास एक स्कूल बस का कोना जूस की दुकान पर खड़ी एक बाइक से टच हो गया, जिसके बाद यहां पर खड़े कुछ युवकों ने बस में चढ़कर बस चालक अब्दुल गफ्फार को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया, इतना ही नहीं महिला परिचालक सविता हमलावरों के आगे हाथ जोड़ती रही, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा, वहीं मारपीट होती देख लोगों की भीड़ घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ी, वहीं भाड़ को आता फेख हमलावर मौके से फरार हो गए, हालांकि मारपीट का पूरा घटनाक्रम बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, वहीं अब पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि बस चालक ने इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, वहीं अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपोयों की पहचान करने में लगी हुई है, रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिली है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।