रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर पुलिस ने बीजेपी मंडल एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष और उनके भाई पर जान लेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें से एक आरोपी से 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है.

पुलिस के मुताबिक, 21 अप्रैल को भाजपा नेता मदन दिवाकर के भाई राम भजन ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 17 अप्रैल 2025 को भतीजे सुनील के किरायेदार धर्मेंद्र के रिश्तेदार हिमांशु से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिस पर आपस में बैठकर राजीनामा हो गया था. 20 अप्रैल की रात जब वह भाई मदन दिवाकर के साथ दुकान से घर पहुंचा तो अचानक किरायेदार धर्मेंद्र उसकी पत्नी अर्चना और रिश्तेदार हिमांशु समेत आधा दर्जन अन्य लोगों ने उन पर ईंट पत्थर और लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आई. जबकि भाई मदन दिवाकर के सिर में चोट लगने से दिमाग की नस फट गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

आनन-फानन में परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां भाजपा नेता का अभी भी इलाज चल रहा है. मामले में थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. साथ ही आरोपियों को चिह्नित किया गया. जांच के दौरान प्रकाश में आए आरोपी उदय निवासी शिवनगर ट्रांजिट कैंप को मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को मोदी मैदान से पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपी उदय के निशानदेही पर पुलिस ने नामजद धर्मेंद्र निवासी उदयपुर जाफरा थाना देवरनिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार मदन दीवाकर, हिमांशु निवासी ग्राम भमौरा थाना शाही जिला बरेली उत्तर प्रदेश, रामू निवासी राम शहाजंहापुर थाना कोतवाली पीलीभीत यूपी को हिमांशु के किराये के कमरे राजा कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप से गिरफ्तार किया. घटना में शामिल अन्य प्रकाश में आए आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *