रुड़की: हरिद्वार जिले के बहादराबाद में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है, बताया गया है कि विवाद मस्जिद को लेकर हुआ है, पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट होने लगी, बताया गया है कि इस मामले में पुलिस को तहरीर भी दी गई है, तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
दरअसल बहादराबाद निवासी अरशद पुत्र सलीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीते शुक्रवार की शाम प्रति दिन की तरह अपनी दुकान से मस्जिद की और नमाज पढ़ने के लिए जा रहे था, इसी बीच रास्ते में कई लोगों ने एक साथ मिलकर उसके ऊपर अचानक हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, इसी दौरान किसी शख्स ने अपने मोबाइल में पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वहीं पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें यह समझ नहीं आया कि इन लोगों ने अचानक ग्रुप बनाकर उनपर जानलेवा हमला क्यों किया, पीड़ित अब तक इस बात को लेकर सदमे में है, इसी के साथ पीड़ित ने अपने परिवार पर भी हमले की आशंका जताई है, जिसको लेकर पीड़ित काफी डरा और सहमा हुआ है, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़तात शुरू कर दी है, एसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार ने बताया कि मस्जिद को लेकर विवाद हुआ है और इस मस्जिद को लेकर पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है, उस दौरान भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी, अब पुलिस दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक समझौते के लिए तैयार कर रही है, अगर समझौता नहीं होगा या दोबारा से किसी प्रकार का झगड़ा होता है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, उनका कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों पर नजर रखी जा रही है।