देहरादून –उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कटाक्ष किया है। हरीश रावत ने कहा कि ‘ कुछ तो रही होगी मजबूरियां ऐसे ही कोई बेवफा नहीं होता’। बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को lहरीश रावत ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि अगर कभी वो बीजेपी से निराश हो तो अकेले में रोना हमारे पास मत आना। हरीश रावत के इस बयान की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आलोचना की है और कहा है कि बीजेपी में व्यक्ति बड़ा नहीं बल्कि पार्टी बड़ी होती है। हरीश रावत अगर कांग्रेस नेताओं के ऊपर एहसान की बात करते हैं तो यह उचित नहीं है।

 

आपको बता दें कि दिनेश अग्रवाल उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं और पार्टी ने समय-समय पर कई बार विधानसभा चुनाव मैदान में भी उतारा और विधायक बनवाया। इसके साथ-साथ इनको कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कैबिनेट मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी। ऐसे में दिनेश अग्रवाल का कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होना अपने आपमें एक बड़ा सवाल है, क्योंकि जिस वक्त कांग्रेस को ऐसे नेताओं की जरूरत थी उस वक्त यह लोग अगर कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों का दामन थामेंगे तो जाहिर है कि जनता की ओर से सवाल उठेंगे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सवाल उठेंगे और लोग इन्हें मौका परस्त भी कहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *