रुड़की: उत्तराखंड के रूड़की में एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 95 लाख रुपये की 317 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, इतना ही नहीं टीम द्वारा पैडलर समेत 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, वहीं टीम ने तस्करों की गिरफ्तारी रुड़की के रोडवेज बस स्टेशन के पास से की है, जहां तस्कर मोटर साइकिल पर सवार होकर स्मैक की तस्करी कर रहे थे, तस्कर बरेली से आई स्मैक को विभिन्न क्षेत्रों में छोटे-छोटे तस्करों के हाथों सप्लाई कराने की योजना में थे, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस अब आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है, इसी के साथ पकड़े गए आरोपियों के नेटवर्क और आपराधिक इतिहास के बारे में भी टीमें लगी हुई हैं।
पुलिस के मुताबिक सोमवार 7 अक्टूबर को एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध स्मैक की तस्करी करने के लिए कुछ तस्कर क्षेत्र में आ रहे हैं, इसी सूचना के आधार पर एएनटीएफ और रुड़की कोतवाली पुलिस ने तत्काल जाल बिछाया और एएनटीएफ निरीक्षक नीरज चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जहां पर संयुक्त टीम को रोडवेज बस स्टैंड के पास बड़ी कामयाबी हासिल हुई, टीम ने बाइक पर डील देने आए बरेली पैडलर समेत तीन स्मैक तस्करों को पकड़ लिया, इसके बाद टीम द्वारा कड़ी पूछताछ के दौरान पैडलर ने अपना नाम रईस अहमद निवासी बड़ियां तिलियापुर थाना सीबी गंज बरेली और तस्कर एजाज उर्फ आजाद, शहजाद निवासी लादपुर खुर्द थाना लक्सर बताया, टीम द्वारा की गई पूछताछ में उन्होंने बताया कि बरेली से लाई गई स्मैक की खेप को रूड़की में छोटे-छोटे तस्करों के हाथों सप्लाई कराने की योजना में थे, लेकिन उससे पहले टीम ने उनको पकड़ लिया, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही पुलिस आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है, इसी के साथ इनके नेटवर्क और आपराधिक इतिहास के बारे में भी टीमें लगी हुई हैं।

