देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून चिड़ियाघर में अब पर्यटकों को टाइगर्स भी देखने को मिलेंगे. सोमवार को चिड़ियाघर में मौजूद दो बाघों को आम लोगों के लिए बाड़े में रखा गया. हालांकि काफी पहले ही यह दोनों बाघ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेस्क्यू सेंटर से देहरादून चिड़ियाघर ले गए थे. लेकिन सेंट्रल जू अथॉरिटी से एनओसी नहीं मिलने के कारण इन्हें आम लोगों को नहीं दिखाया जा रहा था.

 

देहरादून चिड़ियाघर में 25 नवंबर को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बाघ बाड़े का उद्घाटन किया. साथ ही बाघों को पर्यटकों के अवलोकन के लिए खोले जाने का भी शुभारंभ किया. हाल ही में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) से बाघों को पर्यटकों के लिए अवलोकन को लेकर अनुमति दी गई थी. इस दौरान वन मंत्री के साथ ही प्रमुख सचिव और वन विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

देहरादून चिड़ियाघर में दो टाइगर्स के आने से अब यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. इससे पहले बाघों को देखने के लिए लोग कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और यहां सफारी के साथ बाघों को देखने का आनंद उठाते हैं. उधर अब चिड़ियाघर देहरादून में भी लोग बाघ का दीदार कर सकेंगे.

 

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि देहरादून चिड़ियाघर में टाइगर्स को लाए जाने के बाद यहां पर अब आम लोग भी इनका दीदार कर सकेंगे. फिलहाल दो बाघ चिड़ियाघर में रखे गए हैं और आने वाले दिनों में कुछ और वन्य जीव भी यहां पर लाए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *